नैनीताल जिले में वर्ष 2025-26 की विधायक निधि खर्च करने में सबसे पीछे भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट चल रहे हैं।
यहां तक कि भीमताल विधायक कैड़ा 4.90 करोड़ की धनराशि में से महज 28.18 लाख ही खर्च कर पाए हैं। जो बजट का महज 5.75% ही होता है।
जिला स्तर पर जारी आंकड़ों के अनुसार, दोनों ही विधायकों के खातों में विकास कार्यों के लिए आवंटित करोड़ों रुपये अभी तक खर्च नहीं हो पाए हैं। वहीं, हल्द्वानी और कालाढूंगी विधायकों ने अपनी पूरी निधि खर्च कर ली है।
जिले की छह विधानसभाओं — रामनगर, भीमताल, लालकुआं, नैनीताल, हल्द्वानी और कालाढूंगी — में ग्राम्य विकास विभाग भीमताल को विधायकों की ओर से विकास प्रस्ताव भेजे जाते हैं।
इन्हीं प्रस्तावों के आधार पर पेयजल योजनाओं, स्कूल मरम्मत, कक्ष निर्माण, मंदिर सौंदर्यीकरण, खेल मैदान, स्वास्थ्य उपकरण, शौचालय, पुस्तकालय और सड़कों के निर्माण जैसे कार्यों के लिए निधि स्वीकृत होती है।
















