14 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले डंपर चालक को कोई अफसोस नहीं,भीषण सड़क हादसे से कई परिवारों को किया बर्बाद
राजस्थान। जयपुर के हरमाड़ा में लोहा मंडी के पास 14 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले डंपर चालक को कोई अफसोस नहीं है। उसने जयपुर में इस भीषण सड़क हादसे से कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है।
इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की जान चली गई। अब मामले में गिरफ्तार डंपर चालक का कबूलनामा सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में गिरफ्तार डंपर चालक कल्याण मीणा का जो कबूलनामा सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
उसने पुलिस पूछताछ में माना कि वह शराब के नशे में धुत था और उसे अपनी हरकतों पर कोई काबू नहीं था। पुलिस के सामने ड्राइवर ने अपनी पूरी कहानी बयां की।
कल्याण मीणा ने बताया कि वह सुबह से ही मानसिक रूप से परेशान था और उसने दो बार शराब पी थी।
सुबह 9 बजे गांव से निकलते ही उसने देशी शराब पी, बाद में रास्ते में दो पव्वे और खरीदे। वह नशे में इतना डूब चुका था कि उसका खुद पर काबू नहीं रहा।
कल्याण मीणा ने बताया कि नशे में जब वह डंपर चला रहा था, तो एक कार चालक ने उसे टोका।
आसपास के लोगों ने भी उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहा। इस घटना से वह भड़क गया।
उसने पुलिस को बताया कि वह पहले से ही घर की दिक्कतों से परेशान था और ऊपर से यह बहस उसे गुस्सा दिला गई।
उसने डंपर को गलत दिशा से निकालकर तेज रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया। उसे होश नहीं था कि वह क्या कर रहा है। उसने कबूल किया कि रास्ते में एक एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद भी वह नहीं रुका।
पुलिस ने आरोपी चालक से करीब तीन घंटे की लंबी पूछताछ की। मेडिकल रिपोर्ट में भी कल्याण मीणा के शराब पीने की पुष्टि हो गई है।
यह साफ हो गया है कि हादसा सिर्फ तेज रफ्तार का नहीं, बल्कि शराब पीकर ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी का मामला है।
















