रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा के हिंदी विभाग के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती के उपलक्ष्य में एक स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण की पृष्ठभूमि और इसके स्वर्णिम इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड राज्य शौर्य, बलिदान, प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुमिता गड़कोटी द्वारा किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कविता को परिभाषित करते हुए बताया कि कविता वह कला है ।
जिसके माध्यम से हम अपनी अनुभूत संवेदनाओं को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त करते हैं।विभाग की प्राध्यापिका डॉ० रेखा भट्ट द्वारा उत्तराखंड के 25 वर्षों के संघर्ष और सफलता पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र-छात्राओं को साहित्यिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे । स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर हर्षित कैड़ा एम०ए० प्रथम इतिहास, द्वितीय स्थान गीतांजलि जोशी बी०ए०पंचम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शगुन पंत बी०ए०प्रथम सेमेस्टर तथा रश्मि सती एम०ए ०तृतीय सेमेस्टर विजेता रहे। निर्णायक मंडल में डॉ० रश्मि रौतेला और डॉ० नमिता मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ० सुमिता गड़कोटी ने विजेताओं को बधाई एवं समस्त प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
















