मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) ने ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

Share the News

मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) डॉ. धीरेज पांडे ने अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज स्थित ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊं) डॉ. धीरेज पांडे ने अल्मोड़ा वन प्रभाग के रानीखेत रेंज स्थित ताड़ीखेत मॉडल क्रू स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। जहा उन्होने अग्नि प्रहरी (Fire Watchers) तथा फील्ड स्टाफ से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व कार्यप्रणाली को समझा।

डॉ. पांडे ने वनाग्नि प्रबंधन, क्रू स्टेशन की कार्यक्षमता, उपकरणों की उपलब्धता एवं क्षेत्रीय समन्वय पर विशेष ध्यान देते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को आपसी तालमेल एवं तत्परता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य वन संरक्षक ने सभी कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए वन्य संपदा की रक्षा के लिए निरंतर सजग रहने का आह्वान किया।

See also  प्रणव चैपियन और उमेश पर सरकार का ऐक्शन
See also  हल्द्वानी : कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने राजपुरा में किया रोड शो , उमड़ा जनसैलाब

इस अवसर पर अल्मोड़ा उप प्रभागीय अधिकारी चैतन्य कांडपाल, रानीखेत उप प्रभागीय अधिकारी काकुल पुंडीर, रेंज अधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, रेंज अधिकारी गगास हरीश कुमार टम्टा, रेंज अधिकारी ताड़ीखेत दीपक तिवारी, रेंज अधिकारी चौबटिया हरीश सती, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, वन दरोगा विकास कुमार, वन दरोगा सुनील कुमार, वन आरक्षी जगदीश सिंह बिष्ट, वन आरक्षी हिमानी, वन आरक्षी विमला सहित अग्नि प्रहरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!