महाविद्यालय रानीखेत में राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह पर राजनीति विज्ञान विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Share the News

स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह पर राजनीति विज्ञान विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आज “विगत 25 वर्षों में उत्तराखंड की राजनीतिक यात्रा” विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo पुष्पेश पाण्डेय द्वारा किया गया अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने कहा कि उत्तराखंड की राजनीतिक यात्रा जनता की आकांक्षाओं, चुनौतियों और उपलब्धियों का दर्पण रही है, तथा छात्रों के लिए इस विषय पर चिंतन आवश्यक है।

कार्यक्रम संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डा. बृजेश कुमार जोशी ने किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने राज्य के गठन से लेकर अब तक के राजनीतिक उतार-चढ़ाव, शासन-प्रशासन के परिवर्तन, क्षेत्रीय असमानताओं, एवं विकास की दिशा में हुई प्रगति जैसे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

निर्णायक मण्डल में डा. महिराज मेहरा, डा.निधि पांडे तथा डा. सत्य मित्र सिंह सम्मिलित रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के तर्कों, प्रस्तुति शैली और तथ्यात्मक ज्ञान के आधार पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के संचालन में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक गण डॉo पूजा एवं डॉo धीरज सिंह खाती ने विशेष भूमिका का निर्वहन किया ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम0ए0 प्रथम सेमेस्टर इतिहास के छात्र हर्षित सिंह कैड़ा , द्वितीय स्थान बीo एo प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा जोशी तथा तृतीय स्थान बीo एo प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शगुन पंत ने प्राप्त किया। बीo एo पंचम सेमेस्टर की छात्रा गीतांजलि जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉo दीपा पांडेय डॉoबसंत बल्लभ भट्ट, डॉo बरखा रौतेला ,डॉo जेo एसo रावत,डॉo हिमानी नेगी के साथ साथ छात्र संघ सचिव गौरव तिवारी, छात्र संघ उपाध्यक्ष पारस खत्री एवं विभिन्न कक्षाओं के अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉo बृजेश जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया।

See also  हल्द्वानी कोतवाली को विदेशी ने बनाया अखाड़ा, पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए, वीडियो वायरल....
error: Content is protected !!