भीमताल : हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी का किया घेराव,जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग

Share the News

भीमताल। प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने मुख्य वन संरक्षक प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय में घेराव किया तथा क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़ते आक्रमण एवं नुकसान के सम्बन्ध ज्ञापन सौंपा। 

आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने बताया कि भीमताल विधानसभा के विकासखण्ड ओखलकाण्डा, धारी, रामगढ़ आदि में जंगली जानवरों के के द्वारा जनहानि के साथ ही फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

जंगली जानवरों के द्वारा किए जाने वाले नुकसान से लोग कृषि छोड़ रहे हैं पलायन को मजबूर हैं तथा बाघ, भालू के डर से धानाचूली के पास क्वैदल ग्राम सभा के लोग दहशत में हैं और पढ़ने वाले छात्र स्कूल तक नहीं जा रहे हैं।

जिसमें वन संरक्षक कुमाऊं ने स्कूली बच्चों के लिए वाहन सुविधा देने के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों ने जब कार्यालय में हंगामा काटा तो मुख्य वन संरक्षक अपनी शासकीय बैठक छोड़कर ग्रामीणों से मिलने आए।

पनेरु के साथ धरना प्रदर्शन में ग्राम प्रधान किरन देवी गोविंद बिष्ट हरिश्चंद्र आर्य धन सिंह बालम सिंह खिमा देवी हिमानी बिष्ट जयंती देवी रोहित विष्ट मिना आर्या चंदन बिष्ट आनंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।

See also  नैनीताल : निकाय चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया मतदान
error: Content is protected !!