स्वर्गीय जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की मुख्य /बैक 2025- 26 परीक्षाएं ,शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्वर्गीय जयदत्त बेला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की मुख्य / बैक परीक्षाएं 2025- 26 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित धन से संपन्न हुई। परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुरूप किया गया। परीक्षा अवधि के दौरान कालेज प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।
परीक्षा कक्षों का समय-समय पर निरीक्षण भी किया गया, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे ।परीक्षा केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त उड़नदस्ता की तैनाती भी की गई ।विश्वविद्यालय की ओर से भी परीक्षा नियंत्रक तथा पर्यवेक्षक द्वारा इस केंद्र का दौरा तथा परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया ।कॉलेज प्रशासन की सतर्कता के चलते परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या अव्यवस्था की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई ।
परीक्षा का संचालन प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे के सशक्त नेतृत्व तथा परीक्षा प्रभारी डॉक्टर प्रसून कुमार जोशी के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें डॉक्टर प्राची जोशी, डॉक्टर दीपा पांडे, डॉक्टर चंद्रशेखर पंत, डॉक्टर पारुल भारद्वाज ,डॉक्टर किरण पंत ,श्री विनोद तिवारी ,श्री पूरन पांडे तथा श्री कुंदन नगरकोटी द्वारा सहयोग दिया गया ।
प्राचार्य द्वारा परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन पर महाविद्यालय की परीक्षा समिति, पर्यवेक्षक ,प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया, तथा सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


