अल्मोड़ा। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित भारतीय ज्ञान प्रणाली राष्ट्रीय परीक्षा–2026 का आयोजन शुक्रवार, 31 जनवरी 2026 को परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. अंकित मनोड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए कुल 07 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। सभी पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और किसी भी परीक्षार्थी की अनुपस्थिति दर्ज नहीं की गई। परीक्षा पूरी तरह शुचिता एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराई गई।
डॉ. मनोड़ी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये (02 प्रतिभागियों को), तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये (04 प्रतिभागियों को) तथा सांत्वना पुरस्कार 2500 रुपये (200 प्रतिभागियों को) प्रदान किए जाएंगे।
परीक्षा के सफल आयोजन में कु. कामिनी भट्ट, अखलाश कुमार, गोपाल कृष्ण जोशी, शीतल सिंह, विद्यासागर सहित अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजकों ने परीक्षा केंद्र पर अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।




















