नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु एसएसपी नैनीताल ने चलाया “ऑपरेशन सेनाइज”
कुल 344 होटल, 209 ढाबे, 201 ठेले समेत 1675 व्यक्तियों को किया चेक, 285 लोगों का किया सत्यापन, 378 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए कुल 1.09 लाख रुपये का किया जुर्माना
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा नववर्ष के आगमन के दृष्टिगत जिले के हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर सर्किल के थाना क्षेत्रों में बीते दिवस दोपहर से देर शाम तक
ऑपरेशन सैनेटाईज चलाया गया।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं तथा भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के नेतृत्व में गठित थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी, बनभूलपुरा, काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, मुखानी तथा चोरगलिया क्षेत्र में स्थित होटल, ढावे, ठेले, संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया। चेकिंग में डॉग/बम स्क्वॉड को भी सम्मिलित किया गया।
अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा कुल 344 होटल, 209 ढाबे, 201 ठेले समेत 1675 व्यक्तियों को चेक किया गया। कुल 285 लोगों का सत्यापन किया गया तथा 378 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए कुल 1.09 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया ।