सत्ता पक्ष पुलिस के माध्यम से मेरी छबि खराब कर रहा है – फौजी भुवन पहाड़ी हिन्दू

Share from here

हल्द्वानी। निर्दलीय प्रत्याशी फौजी भुवन पांडे पहाड़ी हिन्दू ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को एक शिकायत पत्र दिया कहा उसमें उन्होंने कहा सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा मुझे बंधक बनाया ।

एसएसपी नैनीताल के फेसबुक पेज से इसे अफवाह बताकर मुझे और मेरे समर्थकों को बदनाम करने का प्रयास किया गया जिसका प्रभाव मेरे चुनाव में पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कल 6/1/2025 को सुबह 8:00 बजे मेरे आवास पर भाजपा के जिला महामंत्री और मंडल अध्यक्ष अचानक घर में आए।

कुछ देर बैठने के बाद मुझे अलग बात करनी है कहकर घर से बाहर लाए। फिर बोले गाड़ी में बैठकर बात करते हैं।

जैसे ही मैं गाड़ी में बैठा, उसमें बिठाकर कहीं ले गए, जहां मुझे पता चला कि वह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री का घर है।

इस बीच मेरा मोबाइल भी घर में रह गया था और घर वालों को पता नहीं था कि मैं कहां हूं।

मुझे भाजपा नेताओं द्वारा लगभग तीन घंटा बंधक रखा और कहा कि पार्टी में शामिल हो जाओ, हमारे पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करो और अन्य प्रकार के भी प्रलोभन दिए।

इस बीच हमारे समर्थकों को इस बात का पता चला कि मैं अचानक गायब हो गया हूं तो पहाड़ी आर्मी संगठन और अन्य समर्थक इस बात की सूचना की रिपोर्ट के लिए हल्द्वानी पुलिस के पास गए और इसकी सूचना फेसबुक के माध्यम से समाज को दी।

यह सूचना उस समय उन लोगों तक भी सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंची जहां पर मुझे बंधक बना कर बैठा रखा था। तब अचानक उन्होंने मेरे साथ फोटो खींची और तुरंत अपनी गाड़ी में बिठाकर घर छोड़ गए।

मगर आज अखबारों में और नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया में मेरे को बंधक बनाए जाने की घटना को अफवाह और भ्रामक बताया गया, जो बिल्कुल गलत है जिससे मैं क्षुब्ध हूं और जिससे मेरी और मेरे समर्थकों की स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

जिसमें नैनीताल पुलिस की भागीदारी पर जनता में सवाल खड़े हो रहे है आखिर किन कारणों से मेरे को बंधक बनाने की खबरों को अफवाह और भ्रामक बताकर मुझे चुनाव में क्षति पहुंचाने का काम किया गया?

उन्होंने कहा इस पूरे घटनाक्रम में मेरा परिवार डरा और सहमा हुआ है जिस कारण मैं खुलकर अपने प्रचार में नहीं जा पा रहा हूं उन्होंने चुनाव आयोग को भी पत्र लिख कर इस पूरे प्रकरण में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के लिए कार्यवाही करने की माग की उन्होंने अपने परिवार और खुद की सुरक्षा की मांग की है।

 

See also  हिमालय क्रांति पार्टी के सल्ट विधानसभा कार्यालय का हुआ उदघाटन

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!