धौलादेवी ब्लॉक संसाधन केंद्र में दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का विकासखंड स्तरीय फॉलोअप प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
अल्मोड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट व ब्लॉक समन्वयक श्री दिनेश चंद्र आर्य की उपस्थिति में सुबह की प्रार्थना के साथ हुआ ।
शुभारंभ इसमें उपस्थित विभिन्न संकुलों के अध्यापकों द्वारा पूर्व में किए गए अनुभवात्मक प्रशिक्षण में सीखे गए नवाचारों का सबके समक्ष अपने विद्यालय में बनाएं टीएलएम/प्रोजेक्ट के द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस प्रस्तुतीकरण में सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों द्वारा बताया गया निपुण स्कूलों में सीखे गए अनुभवों को अपने स्कूल में किस तरह लागू किया और इससे स्कूल के शैक्षिक व भौतिक वातावरण में काफी उत्तम प्रभाव दिखा।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता की भूमिका श्री जितेंद्र तिवारी ब सहयोगी संस्था एपीएफ से मनीषा व निधि व शिक्षक मनोज कुमार,गिरीश सिंह,मंजुश्री आदि उपस्थित रहे ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलादेवी में अंत में ब्लॉक समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का समापन हुआ।