रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव अब 16 प्रत्याशी मैदान में

Share from here

महिला उपाध्यक्ष पद पर नेहा माहरा का‌ निर्विरोध निर्वाचन तय।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत।  व्यापार मंडल चुनाव को लेकर चुनाव समिति बैठक में तीन दिन से चल रही नामांकन प्रक्रिया मे आज नामांकन पत्रों की जांच के साथ संपन्न हुई।

बता दे कि सोमवार को व्यापार मंडल के छह पदों हेतु 18 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। 

जिसमे अध्यक्ष पद के चार, उपाध्यक्ष पद के तीन, महिला उपाध्यक्ष पद के एक, मुख्य सचिव पद के तीन, उप सचिव पद के दो व कोषाध्यक्ष पद के तीन प्रत्याशीयो के फार्म सही पाए गए।

वही जांच मे उप सचिव पद के दो नामांकन पत्र निरस्त किए गए। बाकि सभी पदों के दावेदारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। वही अब व्यापार मंडल चुनाव में सोलह प्रत्याशी जोर आजमाइश करेंगे।

इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति के अध्यक्ष अगस्त साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत सदस्य विमल भट्ट, ललित मोहन नेगी उपस्थित रहे।


Share from here
See also  खाई में गिरी कार,SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात व्यक्तियों को बचाया सुरक्षित
error: Content is protected !!