अल्मोड़ा। दो दिवसीय फॉलोअप प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन बीआरसी धौलादेवी में उपशिक्षा अधिकारी धौलादेवी के निर्देशन किया गया।
जिसमें विकासखण्ड के सहायक अध्यापकों को प्रश्न पत्र निर्माण करना, पांच अंगुली का नियम और किताबों का स्तरीकरण करना आदि के बारे में संदर्भ दाता दिनेश चंद्र आर्य, व ठाकुर सिंह सुपयाल द्वारा जानकारी दी गई।
आज दिनांक 18/2/2025 को फॉलोअप प्रशिक्षण प्रशिक्षण समापन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक धौलादेवी दिनेश चंद्र ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण की जानकारीयो को बच्चों तक ले जाने का संकल्प किया ।
जिससे प्रत्येक छात्र निपुण हो सके। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।