यहां केरोसिन से भरे टैंकर में लगी आग

Share the News

दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

पिथौरागढ़-धारचूला हाईवे पर छारछुम में एसएसबी चौकी के पास मिट्टी के तेल (केरोसिन) से भरे टैंकर में सोमवार की सुबह 9:15 बजे आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी घटना होने से बच गई।

बलुवाकोट थाने के एसआई नरेंद्र पाल अधिकारी ने प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टैंकर के आगे के हिस्से से आग की लपटें उठ रही थीं ।।

जिससे चालक अंजान था। चौकी पर तैनात एसएसबी के जवान की नजर टैंकर पर पड़ी तो उसने अलार्म बजाया। आग लगने का पता चलने पर चालक टैंकर को किनारे रोककर कूद गया और अपनी जान बचा ली।

घटना की जानकारी होने पर अन्य जवान भी फायर उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर सर्विस के कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर टैंकर में लगी आग को बुझाया।

See also  मुस्कान से भी बड़ी जल्लाद निकली मेरठ की यह महिला, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या फिर 10 बार सांप से डसवाया
error: Content is protected !!