रानीखेत महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वाधान मे हिंदी दिवस मनाया गया धूमधाम से

Share the News

रानीखेत। जयदत्त बेला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा) में हिंदी विभाग के तत्वाधान मे हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निर्मला जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हिंदी भाषा या संवाद का साधन नहीं बल्कि हर भारतीय के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक सेतु भी है।

हिंदी भाषा हमारे वर्तमान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के धरोहर उन महान प्राचीन संस्कृत ग्रन्थों को भी जोड़ती है जो हमारे लिए गर्व का कारण है।

हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर सुनीता गढ़कोटी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा हिंदी सहज भाषा ही नहीं वरन् हमारी पहचान है हिंदी बोले और दैनिक व्यवहार में प्रयोग में लाएं।

डॉ कुसुमलता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हमें आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि हिंदी भाषा ही है जो देश के सभी लोगों को एकता के सूत्र में पिरोती है और देश को एक रखने में हिंदी का बड़ा योगदान है।

तत्पश्चात हिंदी दिवस को मनाते हुए हिंदी विभाग द्वारा काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में शगुन पंत- B.A.1 प्रथम स्थान 

गीतिका आर्या एम.ए.1-द्वितीय स्थान 

जिज्ञासा परमार- B.A.1-तृतीय स्थान 

 काव्य पाठ प्रतियोगिता में B.A.1- प्रथम स्थान 

जिज्ञासा परमार B.A-1 द्वितीय स्थान 

गीतिका आर्या M.A-1 तृतीय स्थान तृतीय स्थान पर रहे

प्रतियोगिता में डॉक्टर रश्मि रौतेला डॉक्टर सुनीता गढ़कोटी डॉ कुसुम लता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में विभाग की प्रथापिका डॉक्टर सुमिता गढ़कोटी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

See also  महाकुंभ में नाव चलाने वाले परिवार ने की 30 करोड़ रुपये की कमाई, सुनकर उड़ गए न होश, रोजाना की इनकम भी लाखों में
error: Content is protected !!