हल्द्वानी : भीमताल विधानसभा की जर्जर सड़कों को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु का ग्रामीणों संग हंगामा, कमिश्नर आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

Share the News

हल्द्वानी। भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा।

लंबे समय से सड़कें खराब होने के बावजूद जब स्थानीय शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीणों ने हल्द्वानी में कुमाऊँ कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत के कैम्प कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है।

खराब सड़कों के चलते आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं बीमारों और बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर सोमवार को ग्रामीण हल्द्वानी पहुँचे और पूर्व राज्य मंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में कुमाऊँ कमिश्नर कार्यालय का रुख किया।

लेकिन सुरक्षा कारणों से ग्रामीणों को अंदर नहीं जाने दिया गया और गेट बंद कर दिया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कमिश्नर आवास के बाहर ही जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया वहीं मौके पर पहुँचे हल्द्वानी एसडीएम राहुल शाह ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं।

ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ओखलकांडा क्षेत्र की सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।

अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद गुस्साए ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया अब देखना होगा कि लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों से किए गए वादे पर कितना खरा उतरता है और ओखलकांडा की जर्जर सड़कों पर जल्द सुधार होता है या नहीं।

See also  IFS अधिकारी ने की खुदकुशी, बिल्डिंग से कूदकर दी जान; जांच में सामने आई ये अहम बात
error: Content is protected !!