हल्द्वानी : सीएससी सेंटर में पुलिस का छापा, बन रहे थे फर्जी का डॉक्युमेंट 8 सेंटर सीज

Share the News

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएससी सेंटर में अवैध गतिविधियों का संचालन होने की शिकायत पर नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है जहां छापामारी अभियान के तहत आठ CSC केंद्र में अवैध गतिविधियां और अवैध रूप से संचालन पर उनको बंद करने की कार्रवाई किया है ।

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सीएससी सेंटर पर सेवा की गुणवत्ता और डॉक्यूमेंट बनाने की अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी जहां पाया गया कि सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर अवैध दस्तावेज बनाने का काम चल रहा था ।

जिसके बाद बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीम में गठित की गई जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाई गई जहां 19 सीएससी सेंटर चालकों की जांच की गई जहां पाया गया कि उनके पास सीएससी सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है और कुछ केंद्र में अवैध गतिविधियां पाई गई।

जहां अवैध रूप से सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे इसके अलावा इन सीएससी केंद्र द्वारा रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया रेट लिस्ट नहीं लगाया गया था।

सीसीटीवी कैमरा भी उपलब्ध नहीं थे इसके इसके बाद आठ सीएससी केंद्र को बंद किया गया है पुलिस का कहना है कि सीएससी सेंटर अगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि नियम अनुसार ही सेंटर का संचालन करें।

गौरतलब है बनभूलपुरा थाना क्षेत्र मैं बहुत से सीएससी सेंटर है जहां पर अवैध दस्तावेज बनाने का काम चल रहा है. पूर्व में भी इस क्षेत्र में अवैध दस्तावेज बनाने के मामले भी सामने आ चुके हैं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई भी किया था।

ऐसे में पुलिस में एक बार फिर से अभियान चलाकर सीएससी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई किया है एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कुछ दस्तावेज को जप्त किए गए हैं जिसकी जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है जहां मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  नैनीताल - ऑपरेशन सिंदूर और सेना के सम्मान के लिए खैरना में निकली तिरंगा यात्रा
error: Content is protected !!