रानीखेत : संगठन सृजन अभियान को लेकर काग्रेंस कार्यकर्ताओ के साथ एआईसीसी आब्जर्वर ने की बैठक

Share the News

संगठन सृजन अभियान को लेकर काग्रेंस कार्यकर्ताओ के साथ एआईसीसी आब्जर्वर रेहाना रियाज चिस्ती ने की बैठक।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत। कैम्प कार्यालय स्प्रिंग फिल्ड रानीखेत मे संगठन सृजन अभियान को लेकर काग्रेंस कार्यकर्ताओ के साथ एआईसीसी आब्जर्वर रेहाना रियाज चिस्ती ने की बैठक।

बता दे कि कांग्रेस की आब्जर्वर की मौजूदगी में एकजुट हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सांगठनिक मजबूती पर चर्चा कर अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।

वही बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, युवाओं को सक्रिय भागीदारी देने और जन-जन तक कांग्रेस की पहुँच सुनिश्चित करने पर सार्थक चर्चा हुई। वही भाजपा की जन विरोधी नितियों के विरूद्ध कांग्रेस को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। 

एआईसीसी आब्जर्वर रेहाना रियाज चिश्ती ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर उनकी राय, अनुभव और सुझाव सुने ।

उन्होंने कहा कि हर विचार संगठन को और बेहतर दिशा में ले जाने में सहायक होगा। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का एकजुट मुकाबला करने को कहा।

इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा की जैसी तानाशाही देखने को मिली इसका हर स्तर पर प्रतिरोध करने के लिए सांगठनिक मजबूती व एकता नितांत जरूरी है।

इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक किरौला, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, महिला जिलाध्यक्ष गीता पंवार, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, नगर अध्यक्ष उमेश भटट्, वरिष्ठ कांग्रेसी दीप पांडे, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा महारा, विधानसभा युवा अध्यक्ष अंकिता पड़ालिया, वरिष्ठ कांग्रेसी जोधा सिंह, अमित पांडे सहित नगर व ब्लॉक क्षेत्र के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  हल्द्वानी : भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कांग्रेस पर बोला हमला
error: Content is protected !!