मंदिर के पीछे मिले तीन दिन से लापता प्रेमी प्रेमिका के शव, ऑनर किलिंग का मामला उजागर
मुरादाबाद से सामने आया सनसनीखेज़ मामला, तनाव देखते हुए गांव मे PAC तैनात
मुरादाबाद में ऑनर किलिंग की घटना सामने आने से हड़कम मचा है। प्रेमी और प्रेमिका की युवती के तीन भाईयों ने मिलकर हत्या कर दी और दोनों के शव गांव के मंदिर के पीछे खेत में दफन कर दिए।
पुलिस ने दोनों शव देर रात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। मामला अलग अलग समुदाय से जुड़ा है। पुलिस ने प्रेमी के पिता की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करके युवती के दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने मीडिया को बताया कि घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उमरी सब्जीपुर गांव की है। बुधवार शाम एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस अभी इस मामले में जांच कर ही रही थी कि गुरुवार सुबह इसी गांव के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को देकर बेटी को तलाश करने की मांग की। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि दोनों मामले आपस में जुड़े हुए हैं।
युवक और युवती आपस में परिचित थे। गहराई से पड़ताल करने के बाद युवती के भाइयों पर कुछ शक हुआ। पुलिस ने युवती के दो भाइयों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बहन और लापता युवक की हत्या कर दी है।
दोनों का शव मंदिर के पीछे एक खेत में दबा दिया है। ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि यह मामला पता नहीं कितने दिनों से चल रहा था।
अभी शाम को पुलिस के जरिये पता चला है कि मृतक लड़के के घरवालों की तरफ से तहरीर भी दी गयी थी। कुछ छानबीन से पता चला है कि दोनों का मर्डर कर दिया गया है।
दोनों की डेड बॉडी भी बरामद हुई है। बाकी जानकारी पुलिस वाले ले रहे है। दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की अभी पढ़ रही थी, और लड़का मेहनत मजदूरी करता था। पूरे गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात है।


