नैनीताल मे ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। चार-पांच महीना से बारिश नहीं होने से किसानों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था ।
बारिश और बर्फबारी से किसानों के साथ साथ स्थानीय लोगों के और व्यापारियों को चेहरे खिले नैनीताल में पर्यटकों का आना भी प्रारंभ हो गया है।
नैनीताल मौसम की पहली बर्फबारी से नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में सफेद चादर बिछ गई।
मौसम विभाग ने 23, 24 और 25(शुक्रवार, शनिवार और रविवार)को इस क्षेत्र में तेज बरसात और बर्फबारी की चेतावनी दी थी। शीतकाल में विंटर रेन तो नहीं हुई सीधे बर्फबारी दिखी।
नैनीताल के ऊपर आसमान में दो दिनों से लगातार बादलों का कब्जा दिखा। आज हल्की बरसात के बाद उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी होने लगी।
नैनीताल के नयना पीक, स्नोव्यू, टिफिन टॉप, किलबरी, सात नंबर, बिड़ला चुंगी समेत अन्य ऊंचे क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली।
मॉल रोड में बरसात और हल्के फुल्के ओले देखे गए। बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी बेहद खुश नजर आए।
बरसात, ओलावृष्टि और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट महसूस की जा रही है।
नैनीताल और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में इस वर्ष शीतकालीन बरसात नहीं हुई है, जबकी सीधे बर्फबारी देखने को मिल रही है।


