हरिद्वार। रुड़की में बुधवार को कांग्रेस महानगर इकाई ने चंद्रशेखर आजाद चौक पर चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करने के बजाय भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रहा है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग का गठन देश के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, आसान और निष्पक्ष बनाने के लिए हुआ था। लेकिन आज आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “चुनाव आयोग की मनमानी और वोट चोरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग को जनता के मतदान अधिकार की रक्षा करनी थी, लेकिन यह भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में वोट बढ़ाने और विपक्षी मतदाताओं के वोट काटने का काम किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत ने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। “वोट देना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और इसका संरक्षण चुनाव आयोग का दायित्व है। यदि आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तो कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी,” उन्होंने कहा।
पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी और विकास त्यागी ने भी सभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और भाजपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया।
इस विरोध प्रदर्शन में महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, कलियर विधायक फुरकान अहमद, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत, मंगलौर की पूर्व जिला अध्यक्ष इस्लाम चौधरी, पूर्व मंत्री राव शेर मोहम्मद, राजकुमार सैनी, विकास त्यागी, छात्र संघ जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, महिला अध्यक्ष यास्मीन, पूर्व पार्षद संजय, गुड्डू, वैभव, अतिन, कौशिक सिंह, प्रताप, मदन भलाना, इशा त्यागी, फरमान खान, हिमांशु चौधरी, गुड्डू देवड़ा, अज्जू, हरविंदर सिंह, राजा चौधरी, उम्मीद गाजी, अभय सिंह, मोहसिन, राव कलीम खान, मकसूद हसन, राहुल सैनी, अमित कुमार, जाकिर हुसैन, सुशील कश्यप, मीर अहमद, गुलफाम खान, विशाल सहगल, नवीन जैन, वीरेंद्र राजपूत, आदेश सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
