“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत रानीखेत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में  अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के मार्गदर्शन “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान के अंतर्गत सीमांत रानीखेत में 30 सितंबर 2025 स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय परिसर में जवानों एवं उनके परिवार हेतु डॉ ओ. बी. सिंह, उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) के अगुआई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में डॉ महेश पाल (फिज़िशन ), डॉ दीपक(फिज़िशन ), सिविल अस्पताल रानीखेत ने कुल 50 महिला एवं बच्चों के चिकित्सीय जाँच के उपरांत परमर्श के साथ दवाईया वितरित किया।

See also  अल्मोड़ा : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से. नि.) ने रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का किया भ्रमण
error: Content is protected !!