अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय से जहां महिला मरीज को किया रेफर वही रानीखेत चिकित्सालय मे महिला का सही सलामत प्रसव

Share the News

 अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय से महिला मरीज को रेफर कर हायर सेन्टर भेजा।

वही महिला का सही सलामत प्रसव रानीखेत चिकित्सालय मे हुआ।

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत।  उत्तराखण्ड मे स्वास्थ्य विभाग की हालत किसी से छुपी नही है। ज्यादातर अस्पतालों मे मरीजों को ईलाज नही मिल पाता है।

प्रत्येक दिन न्यूजों मे अस्पतालों से मरीजो को रेफर करने की बात सामने आती रहती है।

यह उत्तराखंड मे आम बात बनकर रहे गई है। वही ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय का सामने आया है। जहा प्रसव के लिए आई महिला को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।

बता दे कि अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय मे प्रसव के लिए गैरसैंण से आई महिला को वहा के डाँक्टरों ने प्रसव ना कराकर हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया।

वही आजकल रोड़ों की हालात देखते हुए महिला के साथ आये रिश्तेदारों ने रानीखेत चिकित्सालय मे सम्पर्क किया।

जहा डाँक्टर कमल किशोर द्वारा महिला का ऑपरेशन कर सही सलामत प्रसव करवाया। जहा पर अब महिला व बच्चा सही है।

See also  गैरसैंण : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी को लेकर पूर्व सैनिक की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
See also  महाविद्यालय रानीखेत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्वसंध्या पर योग कार्यक्रम का आयोजन

डाँक्टर कमल किशोर ने बताया कि क्लिसेंडा प्रीविया (प्लेसेंटा प्रीविया) की एक मरीज़ थी। मरीज को अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय से हल्द्वानी के लिए भेजा जा रहा था। जिसके बाद मरीज के साथ वालों का मुझे कॉल आया।

जिसके बाद मेरे द्वारा उनको यहां बुलाया गया और उनका कल शाम सफल ऑपरेशन किया गया। वही अब बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।

error: Content is protected !!