अल्मोड़ा : महाविद्यालय तल्ला सल्ट के संस्कृत विभाग द्वारा गीता- कण्ठ-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय, तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा के संस्कृत विभाग द्वारा श्रीमद्‌भगवद्‌‌गीता जयन्ती के समुपलक्ष्य में गीता- कण्ठ-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतिगोगिता का परिणाम निम्नवत् रहा-

 प्रथम स्थान- कु० प्रियंका कोटिया

द्वितीय स्थान- कु० सपना

 तृतीय स्थान- कु० निशा ध्यानी

कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० चन्द्रा गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को प्रतिदिन गीता पाठ करना चाहिए और गीता में दिए गए उपदे‌शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए ।

इतिहास विभाग प्रभारी डॉ० गरिमा पाण्डेय ने कहा कि गीता हमारे जीवन का आधार है ।

इसमें वह ऊर्जा विद्यमान है जो हमें जीवन की सभी समस्यायों को पार करने में मार्गदर्शिका की भूमिका निभाती है। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ० अंकित मनोड़ी द्वारा किया गया।

इन्होंने सभी विद्यार्थियों को उत्साह पूर्वक प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

See also  रानीखेत : भव्य शोभायात्रा के साथ 135वां नंदादेवी महोत्सव का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन
error: Content is protected !!