अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट में “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम चरण के अंतर्गत एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा भारत माता के प्रति सम्मान और निष्ठा को प्रकट करना था।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की संयोजक निधि गोस्वामी व सह संयोजक ऋतिका गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चंद्रा गोस्वामी ने विजेता टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि “वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में हिंदी विभाग प्रभारी डॉ गिरीश चंद्र, संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ अंकित मानोड़ी, योग प्रशिक्षक श्री अखलाश कुमार उपस्थित रहें।


