हल्द्वानी : सुराज सेवा दल द्वारा बढ़ते गैस एवं पेट्रोल डीजल के दामों का किया गया विरोध

Share the News

हल्द्वानी। सुराज सेवा दल द्वारा कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा जी के नेतृत्व में बढ़ते गैस एवं पेट्रोल डीजल के दामों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी को हल्द्वानी के एसडीएम परितोष वर्मा के द्वारा ज्ञापन भेजा गया।

जिसमें महंगाई बढ़ने के कारण आम जनता की परेशानियों को देखते हुए जनता को दिकतों का सामना करना पड़ रहा है उत्तराखंड टूरिज्म प्रदेश होने की वजह से ट्रांसपोर्ट के दाम बढ़ाने की वजह से राशन सब्जी समस्त दैनिक चीजों के रेट बढ़ेंगे जिस वजह से आम जनता का जीना दुश्वार हो जाएगा।

प्रधानमंत्री से ग्वार लगाते हुए सुराज सेवा दल संगठन के सदस्यों ने कहा तुरंत बड़े दम वापस लिए जाए और आम जनता को राहत मिले ।

ज्ञापन देने में विशाल शर्मा ,बलवीर बपिला ,कीर्ति दुमका,विनोद पाठक ,दिनेश अन्दोला , बहादुर सिंह बिष्ट,प्रशांत सनवाल , कैलाश पंत, लोकमणी जोशी, उमेश चन्द्र पाठक, जगत सिंह कार्की, गोबिन्द सिंह रावत, नरेश पाठक, मदन मोहन उपाध्याय, डी एस नेगी ,मीनाक्षी ,ज्योति आदि मौजूद थे।

See also  'पार्टी में दिलाऊंगा बड़ा पद.' BJP नेता ने किया रेप, धरने पर बैठी पीड़िता
error: Content is protected !!