रानीखेत महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Share from here

“विज्ञान, पर्यावरण एवं अंतरिक्ष को परिलक्षित करती पोस्टर प्रतियोगिता”

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परास्नातक के विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में तीनों संकाय के 25 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। निर्णायकों की भूमिका डॉ. सी. एस. पंत, गणित विभाग, डॉ. शंकर कुमार, गणित विभाग तथा डॉ. शीतल चौहान, भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा संपन्न करी गयी।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रसायन विज्ञान विभाग की जिज्ञासा बिष्ट व मानसी रावत ने प्राप्त की। द्वितीय स्थान पर रसायन विज्ञान विभाग की मानसी पांडे व पूजा बिष्ट रहीं वहीं तृतीय स्थान पर जंतु विज्ञान विभाग की भावना आर्या व वैशाली तथा रसायन विज्ञान विभाग की दिव्या कैड़ा व कल्पना बिष्ट रहीं।

कार्यक्रम के समापन में विभाग प्रभारियों द्वारा विद्यार्थियों के हौसला अफजा़ई के साथ उन के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


Share from here
See also  रानीखेत: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने ताड़ीखेत में पी.एम.जी.एस.वाई अंतर्गत सड़कों के अपग्रेडेशन निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ
error: Content is protected !!