हल्द्वानी : बेकाबू थार ने चौराहे पर खड़े बुजुर्ग व्यक्ति को मारी टक्कर,इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

Share the News

हल्द्वानी। शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जिसमें तेज रफ्तार थार ने सड़क पर ही राह‌गीर को रौंद दिया।

जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब छह बजे टीपी नगर चौराहा के पास 55 वर्षीय बुजुर्ग जीवन पंत अपने काम से डहरिया रोड किनारे खड़े थे, तभी उत्तर प्रदेश नंबर की तेज रफ्तार थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंत मौके पर ही अचेत हो गए।

See also  बिहार दिवस की जगह भिटौली सप्ताह मनाए सरकार - मोहन कांडपाल

प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, वाहन चलाने वाला व्यक्ति एक पर्यटक था।

मृतक हल्द्वानी के सत्यलोक कॉलोनी डहरिया के निवासी थे। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

error: Content is protected !!