आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत की छात्रा भूमिका अधिकारी एनडीए में चयनित, ऑल इंडिया रैंक 58 हासिल कर रचा इतिहास

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत‌। आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत की मेधावी छात्रा भूमिका अधिकारी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 58 प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।

भूमिका अधिकारी ने लड़कियों के लिए एनडीए में प्रवेश के क्षेत्र में अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। 

विद्यालय प्रबंधन ने भूमिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा, “भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।”

भूमिका के पिता, नायब सूबेदार गुमान सिंह, वर्तमान में कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर (KRC) रानीखेत में कुमाऊँ स्काउट्स यूनिट के साथ सेवारत हैं तथा उनकी माता, विमला अधिकारी, एक गृहिणी हैं। 

भूमिका ने एनसीसी कैडेट के रूप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एनसीसी में उनकी सक्रिय भागीदारी ने अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया, जो उनके एनडीए चयन में सहायक सिद्ध हुई।

भूमिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के अनुशासित वातावरण को दिया।


Share from here
See also  नैनीताल : उच्च न्यायालय ने खनन से आई दरारों के मामले का स्वतः संज्ञान लेकर की सुनवाई
error: Content is protected !!