चम्पावत। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट (चम्पावत) में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुआ डॉ. प्रतिभा नेगी की दो पुस्तकों का विमोचन।
लोहाघाट-स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट (चम्पावत) में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि यू कोस्ट के चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. दुर्गेश पंत रहे। जिसके बाद डॉ. प्रतिभा नेगी की दो पुस्तकों “भारत का सतत विकास, उपलब्धियां, नीतियां, चुनौतियां और सम्भावनाएं” तथा “उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था एक दृष्टि” का विमोचन किया गया।
बता दे कि रानीखेत निवासी डॉ प्रतिभा नेगी जो वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण में अर्थशास्त्र विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
इससे पूर्व भी डॉ. प्रतिभा नेगी द्वारा लिखित सात पुस्तकें “उत्तराखंड की अर्थ व्यवस्था एक दृष्टि में”, “कल्चर एंड टूरिज्म ऑफ़ उत्तराखंड”, “उत्तराखंड: महिला, विकास या सशक्तिकरण”, “वुमन एंपावरमेंट इन उत्तराखंड”, “एंपावरमेंट चैलेंज एंड ऑपोचनिटी”, “उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र का विकास और पर्यावरण संरक्षण” और “उत्तराखंड संस्कृति एवं पर्यटन” प्रकाशित हो चुकी है।
मुख्य अतिथि यू कोस्ट के चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. दुर्गेश पंत ने कहा कि यह पुस्तक छात्र छात्राओं, लेखकों व विद्वानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने लेखिका डॉ. प्रतिभा नेगी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रोफेसर सी0डी0 सूंठा पूर्व निदेशक, प्राचार्य संगीता गुप्ता, डॉ अर्चना त्रिपाठी, सेमिनार आर्गेनाइजर प्रेम सिंह बिष्ट कुनाल पब्लिकेशन उपस्थित रहे।