राजकीय महाविद्यालय रानीखेत की एनसीसी कैडेट दीप्ति जोशी को मेडल से किया गया सम्मानि

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की एनसीसी कैडेट को मिला मेडल स्वर्गीय  जय दत्त वाला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 24 यूके गर्ल्स बटालियन की कैडेट दीप्ति जोशी को प्री-आरडीसी कैंप में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है।

यह कैंप रानीबाग, हल्द्वानी में आयोजित किया गया था। आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा दीप्ति जोशी को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

दीप्ति जोशी वर्तमान में महाविद्यालय की बीकॉम छठे सेमेस्टर की छात्रा हैं। इस अवसर पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के सूबेदार मेजर धीरेंद्र सिंह सूबेदार मेजर देवेंद्र सिंह, एनसीसी के समस्त कैडेट सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ले0 (डॉ) लक्ष्मी देवी तथा ले0 (डॉ) शंकर कुमार द्वारा दीप्ति जोशी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।


Share from here
See also  बारिश और बर्फबारी से व्यापार प्रभावित, स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, Yellow Alert जारी
error: Content is protected !!