‘शादी करूंगी तो बस जीजा से ही.’, साली ने पकड़ी ऐसी जिद, दीदी के फैसले ने उड़ाए सबके होश!

Share the News

जीजा साली का रिश्ता काफी संवेदनशील होता है. साली को जीजा की आधी घर वाली भी कहा जाता है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस रिश्ते को सच में कुछ उल्टा समझ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से।

यहां एक व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले काशीपुर में करवाई. मगर एक साल भर बाद ही जीजा का अफेयर साली से चल पड़ा।

आलम ये है कि दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. यही नहीं, साली अपने जीजा के पास पहुंच गई. कहने लगी- शादी करूंगी तो जीजा से ही. नहीं तो कुंवारी रहूंगी. परिजनों ने जब यह बात सुनी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

परिजनों ने छोटी बेटी को समझाया, मगर वो नहीं मानी. इस पर बड़ी बहन ने जो फैसला लिया, उससे तो परिवार को और ज्यादा होश उड़ गए।

बड़ी बहन ने छोटी बहन को अपनी सौतन के रूप में अपनाने पर हामी भर दी. जीजा और साली भी उसके इस फैसले से खुश हो गए. मगर परिवार अभी भी इस रिश्ते के खिलाफ है. उनका कहना है कि ऐसा करना गलत है. वो दोनों को समझाने में जुटे हुए हैं।

मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का है. दो साल पहले एक व्यापारी की बड़ी बेटी की शादी काशीपुर के रहने वाले व्यापारी से हुई थी. शादी के बाद पति पत्नी खुशनुमा जिंदगी में नए किरदार की एंट्री हो गई. वो नया किरदार था साली का. साली और जीजा अफेयर चल पड़ा. घर पर किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. दोनों चोरी छिपे मिलते तो कभी साली बहन से मिलने के बहाने जीजा के घर आ जाती।

दोनों एक दूसरे के बिना रह भी नहीं पाते थे. फिर एक दिन अचानक से साली अपनी बहन के यहां आई और जीजा संग रहने की जिद करने लगी. दीदी ने छोटी बहन के मुंह से ये बात सुनी तो वह सन्न रह गई. उसे लगा कि बहन मजाक कर रही है. मगर जब वो काफी देर तक यही रट लगाती रही तो जीजा भी कहने लगा- मैं भी साली से प्यार करता हूं. इसी के साथ रहना चाहता हूं. बात फिर दोनों परिवार के लोगों तक पहुंची।

साली के घर वाले वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की. मगर जीजा-साली अपने फैसले पर अडिग थे. इसके बाद दीदी ने ऐसा फैसला सुनाया जिस पर किसी को भी यकीन न हुआ. दीदी बोली- मैं अपनी बहन को साथ रखने के लिए तैयार हूं।

परिवार वाले बोले- बेटी ये तुम क्या कह रही हो? दीदी बोली- कोई बात नहीं. मैं इस रिश्ते को अपनाने को तैयार हूं. जीजा-साली ये सुनकर खुश हो गए. वहीं, परिवार वाले अभी भी दोनों को समझाने में लगे हैं. वहीं, अब इस प्रेम कहानी की चर्चा हर कहीं हो रही है।

See also  हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए योगासन खेल की चयन परीक्षा 12-13 जनवरी को  
error: Content is protected !!