UOU और KRC के बीच हुआ महत्वपूर्ण MOU, अग्निवीरों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान – राज्यपाल ने दी बधाई

Share the News

हल्द्वानी/रानीखेत। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर (KRC), रानीखेत के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) हस्ताक्षरित किया गया।

यह पहल सैन्य समुदाय, विशेषकर अग्निवीरों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और आधुनिक कौशल विकास के नए अवसर उपलब्ध कराएगी।

MOU हस्ताक्षर के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के नेतृत्व में प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे—

• प्रो. गिरिजा पांडे, निदेशक RSD

• श्री खेमराज भट्ट, रजिस्ट्रार

• डाॅ. जे. एस. रावत, रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत

• श्रीमती रुचि आर्या, असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत

कार्यक्रम का नेतृत्व KRC के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, VSM ने किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Skill Enhancement Courses अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय से विशेष रूप से State Management, Hospitality Management, तथा Digital Literacy एवं AI आधारित Courses विकसित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

उनका कहना था कि आधुनिक कौशलों से अग्निवीरों को सेवा अवधि के साथ-साथ सेवा उपरांत भी बेहतर करियर अवसर प्राप्त होंगे।

इस महत्वपूर्ण समझौते पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल महोदय ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और UOU तथा KRC दोनों को बधाई दी। उन्होंने इसे सैन्य समुदाय की शिक्षा एवं कौशल उन्नयन के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक और दूरगामी पहल बताया।

कुलपति प्रो. लोहनी ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय इन पाठ्यक्रमों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा तथा सैन्य समुदाय के शैक्षणिक उत्थान के लिए सतत सहयोग प्रदान करता रहेगा।

यह MOU सैनिकों और अग्निवीरों के लिए कौशल और शिक्षा का एक नया द्वार खोलने वाला कदम साबित होगा।

See also  उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत सुचेतना एनजीओ में छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम
error: Content is protected !!