पीएम श्री के वी रानीखेत में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ: बहुभाषी बनने की दिशा में एक कदम

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत।  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस शिविर में कुल 36 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं, जो 2 जून 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न भारतीय भाषाओं से परिचित कराना और उनमें बहुभाषी कौशल विकसित करना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र कुमाऊँ रेजिमेंट से पधारे श्री जगदीप सिंह के सारगर्भित संबोधन से हुआ। उन्होंने बच्चों को गुरुमुखी लिपि का अक्षर ज्ञान कराते हुए सिख धर्म के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला। उनके संबोधन ने छात्रों में भारतीय संस्कृति और भाषाओं के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न की।

See also  रानीखेत : एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छता कार्यक्रम एवं सुंदरकांड पाठ

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश दूबे जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बहुभाषी बनने का आह्वान किया और कहा कि विभिन्न भाषाओं का ज्ञान न केवल ज्ञान का विस्तार करता है बल्कि विभिन्न संस्कृतियों को समझने में भी मदद करता है।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन पीजीटी हिंदी, श्री दीपक जोशी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने इस शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह छात्रों को अपनी भाषाई क्षमताओं को निखारने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

यह भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर छात्रों को भाषाई विविधता के महत्व को समझने और विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रति प्रेम विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

error: Content is protected !!