उत्तराखंड में सुबह-सुबह कार हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत; सेना का मेजर घायल

Share from here

मसूरी में आज सुबह एक कार हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना में सेना का मेजर घायल हो गया 

देहरादून। देहरादून के गलोगी, मसूरी में आज सुबह एक कार हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गया। इस घटना में सेना का मेजर घायल हैं।

पुलिस के मुताबिक आज 29 मई को समय प्रातः लगभग 0200 बजे आपदा नियंत्रण कक्ष/डीसीआर/थाना मसूरी देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोलूखेत से लगभग 02 किमी आगे गलोगी नामक स्थान पर एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

इस सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा को सूचित किया गया, जहां से पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक सावर सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान किए।

टीम समय 02: 11 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वाहन में कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया, जबकि अन्य दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों एवं अंधकार के बीच लगभग 300 मीटर गहरी खाई से शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। घायल मेजर अंशुमन त्रिखा को अस्पताल भेजा गया है। सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के निवासी है।


Share from here
See also  उत्तराखंड में प्रचलित भिटोली की भावुक कथा
error: Content is protected !!