द्वाराहाट में कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय पॉलिटेक्निक में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान ने तकनीकी विद्यार्थियों में जगाई नई ऊर्जा
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा उच्च शिक्षा की पहुँच को ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों तक ले जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत द्वाराहाट के दो प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों—कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट—में प्रेरणादायी छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दोनों संस्थानों में हुए इन कार्यक्रमों का उद्घाटन संबंधित प्रशासन के स्वागत संबोधन से हुआ। विश्वविद्यालय की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक रुचि आर्या और कार्यालय सहायक उमाशंकर नेगी ने विद्यार्थियों को ओपन यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक पद्धति, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को बताया गया कि कैसे वे अपनी तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ आईटी, प्रबंधन, डेटा साइंस और उद्यमिता से संबंधित कार्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं।
वहीं, पॉलिटेक्निक छात्रों को विशेष रूप से यह समझाया गया कि डिप्लोमा पूरा करने के बाद वे विश्वविद्यालय के माध्यम से स्नातक स्तर के कोर्सों, कौशल आधारित कार्यक्रमों और ब्रिज कोर्स का लाभ लेकर अपने करियर को और आगे बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रमों में छात्रों ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली किफायती शुल्क संरचना, डिजिटल अध्ययन सामग्री, लचीले अध्ययन मॉडल और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने वाले कोर्सों में गहरी रुचि दिखाई।
इन संयुक्त पहलों ने यह सिद्ध किया कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी केवल अपने डिप्लोमा या डिग्री तक सीमित न रहकर, आगे की पढ़ाई और कौशल उन्नयन के माध्यम से रोज़गार और उद्यमिता के नए अवसरों की ओर बढ़ सकते हैं।
इस कार्यक्रम में कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर भारती, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं श्री हिमांशु चन्याल, शिक्षक एवं शिक्षार्थि उपस्थित रहे।
