अल्मोड़ा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर GPS नलंधूरा मे सहायक अध्यापक हरीश खाती द्वार न लंधूरा मे भोजन माता और आरुसी सिया और दीपक को चॉकलेट दी गई और भोजन माता को सम्मानित किया गया और बच्चों को भोजन माता का स्वादिस्ट हलवा और दूध दिया गया।
सहायक अध्यापक हरीश खाती द्वार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे मे अपने विचार व्यक्ति किये गई और बच्चो को सीख दी गई कि आज के युग मे महिलो की भगादारी भी उतनी है जीतनी पुरषों की है ।
महिला ही थी जिन्होंने भारत को आज इस मुकाम तक पंहुचाआ दिया है सूरज कमलेश शिवम् आंसू विपिन भी स्कूल मे मौजूद थे।