मेधावी छात्राओं को शिक्षा एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं सम्मान समारोह -कर्नाटक 

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्बारा बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र/छात्राओं को सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम को लगातार जारी रखा गया है ।

इसी के तहत छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज राजकीय बालिका इंटर कालेज बाडेछीना (अल्मोड़ा ) में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री कर्नाटक ने अनेकों छात्राओं को मेडल, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया ।

बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कर्नाटक कहा कि शिक्षकों की मेहनत एवं महत्वपूर्ण योगदान के फलस्वरूप छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी अपना उचित स्थान बनाया और अपनी मेहनत व परिश्रम से उन्होनें अपने माता- पिता तथा शिक्षकों एवं क्षेत्र के के गौरव को बढ़ाने का काम किया है । 

कर्नाटक ने छात्राओं से कहा कि आप कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ एवं ध्यान लगाकर अपनी पढाई, एवं जो भी कार्य आपको करना है उसे जारी रखें, तो सफलता अवश्य मिलती है।

उन्होंने पढाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में भी प्रतिभाग करने हेतु भी छात्राओं को प्रेरित किया, जिससे वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें ।

See also  अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव में शाम 4 बजे तक इतने फीसदी हुआ मतदान

कर्नाटक ने विशेष जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को बुराइयों,कुरीतियों तथा भटकाव के मार्ग से दूर रह कर समाज को नई दिशा देनी चाहिए।
प्रभारी प्रधानाचार्या रीति सिन्हा ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत/अभिनन्दन करते हुये कहा कि समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जितनी सराहना की जाय वह कम है ।

कर्नाटक द्वारा विगत कई वर्षों से मेधावी छात्र/छात्राओं,शिक्षक/कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने तथा उन्हें प्रोत्साहित किये जाने का कार्य किया गया । इस वर्ष भी यह मुहिम जारी रखते हुए छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप शिक्षिका शिप्रा बिष्ट, हेमा पटवाल, तनु प्रिया खुल्बे, शैलजा नयाल, रेखा मेहता,भावना आदि सहित समस्त कर्मचारी तथा पूर्व सैनिक हयात सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी के अतिरिक्त राजेंद्र सिंह, देवेंद्र कर्नाटक, प्रकाश मेहता,मीना भट्ट, पारू उप्रेती ,सीमा कर्नाटक, आशा मेहता, कंचन पाण्डे, पायल काण्डपाल, एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।


Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!