हल्द्वानी : चोरगलिया में देसी शराब के ठेके के विरोध महिलाओं ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

Share from here

हल्द्वानी। चोरगलिया में महिलाओं द्वारा शराब के ठेके को बंद करने के लिए लगातार देर रात तक आक्रोश जताया जा रहा है व विरोध प्रदर्शन जारी है।

चोरगलिया में देसी भट्टी को बंद करने को  लेकर महिलाओं का कहना है कि अगर भट्टी बंद नहीं होती है तो हम अपने बच्चों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को तैयार हैं ।

See also  धौलादेवी में 2 दिवसीय सहायक अध्यापक फॉलोअप प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न 
See also  जानिए बजट से पहले क्या होती है हलवा सेरेमनी, क्यों लॉक इन में चले जाते हैं अधिकारी

जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी हम लोग यहां बैठकर करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


Share from here
error: Content is protected !!