विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत ग्राम फल्द्वाड़ी मे तेंदुए का आतंक – गौशाला में हमला कर बछिया को मारा।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत ग्राम फल्द्वाड़ी मे तेंदुए ने आनंदी देवी की बछिया को गौशाले में घुसकर मार डाला। वही गांव के लोग दहशत में हैं, क्योंकि यह तेंदुआ अब तक दर्जनों गायों पर हमला कर चुका है।
ग्राम प्रधान सोनू आर्या ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में कैमरे के साथ-साथ पिंजरा लगाने की भी मांग की है। ताकि तेंदुए के हमलों को रोका जा सके।
सूचना मिलने पर ग्राम फल्द्वाड़ी पहुचकर वन विभाग के वन वीट अधिकारी भोपाल सिंह मेहता ने आनंदी देवी को विभाग द्वारा पूरा सहयोग करने की बात की।
बता दे कि आजकल ग्रामीण क्षेत्रों मे बाघ का आंतक फैला हुआ है। जहा बाघ द्वारा कई जानवरों को अपना निवाला बनाया है। जिससे ग्रामीण जनता बाघ के इस आंतक से परेशान है।
वही वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत ने कहा है कि जहा से भी बाघ होने की शिकायत आती है। जिसके बाद उच्च अधिकारियों से वार्ताकर आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाती है।
इस मौके पर वन वीट अधिकारी भोपाल सिंह मेहता, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, गणेश चंद्र, उमेश चंद्र मौजूद रहे।
