रानीखेत : वन विभाग की तत्परता से बड़ी वनाग्नि दुर्घटना टली

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। वन विभाग की तत्परता से बड़ी वनाग्नि दुर्घटना टली, फायर लाइन बनाकर पाया गया आग पर नियंत्रण।

एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने जानकारी दी कि आज दिनांक 20.05.2025 को अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत जौरासी रेंज में मानिला क्षेत्र के ग्राम एराड़ी राजवार नाप भूमि एवं वन पंचायत, बावड़ी सिमार नाप, डुंगरी नाप, सिमगांव नाप (जिसमें बाबलिया पत्थरखोला सम्मिलित है), पिपलीकोट नाप एवं चम्याली मल्ला नाप क्षेत्रों में वनाग्नि की सूचना प्राप्त हुई।

एफएसआई (फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया) द्वारा फायर अलर्ट जारी किए जाने के बाद वन क्षेत्राधिकारी जौरासी के निर्देश पर तुरंत दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

कुल 08 सदस्यीय इन टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि ये क्षेत्र आरक्षित वन की श्रेणी में नहीं आते, बल्कि नाप भूमि एवं वन पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित ग्राम राजस्व अधिकारियों को भी सूचित किया गया।

मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीमों ने आग के संभावित कारणों की जांच की और तत्परता से कार्य करते हुए बाटियों की सफाई कर फायर लाइन बनाई, जिससे आग पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण पाया गया।

घटनास्थल पर जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को वनाग्नि की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।

साथ ही यह सख्त चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति आग लगाने की गतिविधि में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग आमजन से अपील करता है कि यदि किसी भी वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिले, तो तत्काल निकटतम वन कार्यालय को सूचित करें।

आपकी सतर्कता और सहयोग से ही हम अपनी अमूल्य प्राकृतिक संपदा की रक्षा कर सकते हैं।

See also  रानीखेत : पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों के लिए गोल्फ ग्राउंड का समय बढ़ाया गया
error: Content is protected !!