पिथौरागढ़/मुनस्यारी। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मुकेश मेहता के नेतृत्व में तल्ला जोहार के युवाओं द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को राजकीय एलोपेथिक स्वास्थ्य केंद्र क्वीटी से बिना प्रतिस्थानी के चिकित्सक के स्थानांतरण के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी(पिथौरागढ़ ) से वार्ता की गई और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है ,की राजकीय एलोपैथिक केंद्र क्वीटी में सेवा दे रहे चिकित्सक का तब तक स्थानांतरण नहीं किया जायेगा ।
जब तक राजकीय एलोपैथिक केंद्र क्वीटी में कोई नया चिकित्सक नहीं आ जाता।अगर ऐसा नहीं होता है तो समस्त ग्रामसभाओं के जनप्रतिनिधियों व समस्त देवतुल्य जनता के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।।
ज्ञापन देने वाले में
राजन मेहता, त्रिभुवन मेहता,नरेंद्र मेहता,दुर्गेश मेहता,रमेश बसेड़ा,मोहित मेहता आदि उपस्थित रहे।
