हल्द्वानी में मानसून से पहले खुली नगर निगम की पोल

Share from here

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़ी आबादी वाले हल्द्वानी नगर निगम की पोल मानसून से पहले केवल 15 मिनट की बरसात में खुल कर सबके सामने आ गई।

15 मिनट की बरसात में जगह-जगह नगर निगम की नालियां चोक हो गई और पानी सड़कों पर बहने लगा और कई जगह पानी इकट्ठा होना शुरू हो गया है।

See also  हल्द्वानी : पंकज फुलारा बने पहाड़ी आर्मी के कार्यकारी युवा जिला अध्यक्ष

जो की संक्रामक बीमारियों का कारण भी बनेगा। जबकि नगर निगम 1 महीने पहले से नहर और नाली सफाई का अभियान चला रहा है, बावजूद उसके नालियों में प्लास्टिक का कूड़ा बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ है।

नगर निगम के मेयर भी स्वीकार रहे हैं कि उनके द्वारा अभी शत प्रतिशत नालिया सफाई नहीं हुई है। जब मानसून से पहले की बरसात में यह हाल है तो मानसून में हमेशा की तरह शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि नगर निगम के मेयर का कहना है कि वह लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि जब डोर टू डोर कूड़े की व्यवस्था है तो कूड़ा नालियों में नहीं डालना चाहिए।


Share from here
error: Content is protected !!