नैनीताल के मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में साईं मंदिर के समीप बिजली के क्षतिग्रस्त तारो को पेड़ काटकर किया दुरुस्त
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मल्लीताल में स्टाफ हाउस क्षेत्र में बिजली की तार पेड़ में आ रही थी जिसमे लोगों पर खतरा बना हुआ था जिसे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ को काटकर विद्युत विभाग की कर्मचारियों ने विद्युत लाइन को दुरुस्त कर दिया गया।
बता दे की बीते दिनों बारिस और तेज हवाओं के चलते स्टाफ हाउस साईं मंदिर के समीप विधुत के तारों में लटक रही टहनियों को सभासद रमेश प्रसाद द्वारा स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों के अनुरोध पर हैडल विभाग तथा वन विभाग के सहयोग से स्टाफ हाउस कंपाउंड मे साई मन्दिर से उपर बीते दिनों बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त पेड़ की टहनियों को विधुत के तारो को हटवाकर ल उक्त पेड़ को कटवाया गया।
ताकि क्षेत्र की जनता को सम्भावित करंट लगने के खतरे से बचाया जा सके। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विधुत विभाग और सभासद का आभार व्यक्त किया है।