पहला राउंड परिणाम
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल के भीमताल में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सीडीओ अनामिका ने बताया कि 834 बूथ है।
भीमताल में 14 टेबिल लगे है। उसी थर अलग अलग ब्लॉक में भी लगे है।7 से 8 राउंड हर ब्लाक में होंगे।
12 से 13 घण्टे में 7 राउंड पूरे हो जाएंगे। हर ब्लॉक में दो शिफ्ट में मतगणना पूरी हो जाएगी।
भीम ताल ब्लॉक
जंगलीयागाँव से तीसरी बार प्रधान पद पर राधा कुलयाल ने जीत दर्ज की
पांडे गांव भाकर
नवीन चंद्र 194 वोट से जीत
मलवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला 35 वोट से जीत
















