धारचूला (पिथौरागढ़)। विकासखंड के गर्गुवा में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
गर्गुवा निवासी दीपा देवी (35) पत्नी खीम सिंह रविवार सुबह मवेशियों के लिए घास काटने नजदीक के जंगल में गई थी।
अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिसकी चपेट में आने से दीपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

