रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमांत रानीखेत के निर्देशन में 21 जून, 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सीमांत मुख्यालय रानीखेत के प्रांगण में “एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिये योग” के थीम पर आयोजित किया गया।
योग सत्र में अधिकारियों , बल कर्मियों, उनके परिवारजनों व जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग अल्मोड़ा के प्रशिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान, डॉ. ओ. बी. सिंह उप- महानिरीक्षक (चिकित्सा) ने सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाएं जा रहे मोटापे के विरुद्ध अभियान पर प्रकाश डाला व उन्होंने उपस्थित जनमानस को विस्तृत जानकारी देते हुये अनुरोध कि योग मोटापे के विरुद्ध अभियान में विशेष महत्व रखता है इसलिए योग को अपने स्वस्थ जीवनशैली में अपनाने की आवश्यकता है।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में, इस अवसर पर बल के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद द्वारा “एकीकृत चिकित्सा योग” प्रणाली का शुभारंभ किया गया तथा महानिरीक्षक ने योग व अन्य पद्धति से 31.12.2025 तक बल के सदस्यों को पूर्णतः स्वस्थ करने के संकल्पित लक्ष्य को दोहराया।
