रानीखेत : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राकेश दूबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

योग के महत्व को दर्शाते हुए, कक्षा 9वीं के छात्र देवांश पांडे ने एक मनमोहक कविता का पाठ किया, जिसमें संगीत और योग का सुंदर समन्वय था। छठी स की छात्राओं अनायका व निष्टि ने योग दिवस पर सारगर्भित वक्तव्य देकर श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक  नरेंद्र ने उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न प्राणायामों और योगासनों का अभ्यास कराया। उनके कुशल मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के लाभों को अनुभव किया। उनके निर्देशन में ही छात्रों के एक कुशल समूह ने योगासनों की भव्य मंचीय प्रस्तुति भी दी।

पूरे कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक  आशुतोष रायकवार ने बड़ी कुशलता से किया जिससे कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ। अंत में उपप्राचार्य श्री हरिशंकर सैनी ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भव्य आयोजन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ, जिसने सभी के मन में एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं जिन्होंने इसे सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

See also  महाविद्यालय रानीखेत के भौतिकी विभाग में तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन-छात्रों ने बनाए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक सर्किट
error: Content is protected !!