रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के अंग्रेजी विभाग द्वारा आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर ‘अंग्रेजी साहित्य का इतिहास’ विषय पर समूह चर्चा प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को टीम ‘ए’ और टीम ‘बी’ में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. बी. के. जोशी (राजनीति विज्ञान विभाग) एवं डॉ. सत्यमित्र (समाजशास्त्र विभाग) द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में टीम ‘ए’ विजयी रही, जिसमें अंजलि (बी.ए. छठा सेमेस्टर), दुर्गा (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर), मनोज (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर), नीलम (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर), तनुजा (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर), भूमिका (एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) सहित अन्य छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ. निधि पांडे, डॉ. बरखा रौतेला एवं हिमानी नेगी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि पांडे ने किया तथा समापन में डॉ. बरखा रौतेला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।