नए साल से ऑनलाइन बनेंगे राशन कार्ड, भुगतान और बिलिंग प्रोसेस भी डिजिटल, जानिए क्या होंगे बदलाव

Share the News

उत्तराखंड में नए साल से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है।

विभाग की भुगतान और बिलिंग प्रोसेस भी डिजिटल की जाएगी साथ ही राशन विक्रेताओं का 3 महीने का लाभांश अगले तीन दिन में जारी होगा।

प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया अगले साल से ऑनलाइन हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में इसके निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की विसंगति को दूर करने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में कहा कि नए राशन कार्ड बनाते समय सिर्फ इस चीज को आधार ना बनाया जाए कि किसका आवेदन कितना पुराना है। बल्कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि सबसे ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड पहले मिले।

इस प्रक्रिया में उन्होंने विकलांग, तलाकशुदा, परित्यकता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। राशन कार्ड बनाने के लिए अब विभागों और अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही जरुरतमंदों को जल्द ही राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके साथ ही राशन विक्रेताओं के भुगतान और उनकी बिलिंग की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि इस साल मई महीने तक का लाभांश सभी जनपदों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले 3 महीने का लाभांश भी 2 से 3 दिन में उन्हें भेज दिया जाएगा।

See also  भीमताल : ओखल कांडा ब्लॉक के दुरस्त गांवों में किसानों के बीच हरीश पनेरु, किसानों की समस्याओं से हुए रूबरू
error: Content is protected !!